Posted in

सिर्फ मोबाइल से कमाएं पैसे – YouTube Shorts से घर बैठे कमाई

गांव में ऑनलाइन कमाई की गाइड

आज के डिजिटल दुनिया में केवल एक स्मार्टफोन, इंटरनेट के साथ गाँव में बैठे-बैठे अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं। अगर आपके पास कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है, तो भी आप कुछ ऐप्स, प्लेटफॉर्म्स की सहायता से पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में, आपको 5 आसान तरीके बतायेंगे जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

YouTube Shorts से पैसे कमाएं (Zero Investment)

YouTube Shorts क्या होता है?
YouTube Shorts एक तरह का वीडियो प्लेटफॉर्म है जहाँ आप 15 से 60 सेकंड का वीडियो कंटेंट बनाकर शेयर कर सकते हैं। आप किसी की वीडियो भी कॉपी करके थोड़ा एडिट करके या कोई और वीडियो जोड़कर उसको आप्लोड कर सकते है |

गांव में कैसे करें शुरू?

मोबाइल से कोई भी वीडियो बनाएं, जैसे मजेदार वीडियोस, शिक्षा वीडियो, या कोई कलाकारी वीडियो जैसे हास्य या नाटक वीडियो भी बना सकते है और इसे यूट्यूब शॉर्ट्स पे अपलोड करके पैसे कमा सकते है|

वीडियो कैसे एडिट करे?

इंटरनेट से मुफ्त में वीडियो एडिटिंग ऐप्स (CapCut, KineMaster) का उपयोग कर सकते है| ये ऐप आपको मुफ्त में कुछ मिनट की वीडियो एडिट करने देते है| अगर आपकी वीडियो पे अच्छे व्यूज आ रहे है तो आप इन टूल्स का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है|

YouTube चैनल कैसे बनाये।

आप को यूट्यूब ऐप डोएनलोड करना है जो प्लेस्टोर पे मिल जायेगा। उसके बाद आप उस ऐप को इनस्टॉल करे और ओपन करे.

अब आपको लॉगिन करना है, अगर आप एन्ड्रायड मोबाइल है तो अप्प डायरेक्ट लॉगिन कर सकते, लेकिन यदि आपके पास आईफोन है तो आपको जीमेल ईद की जररूत पडेगी।

लॉगिन करने के बाद एक्सेस प्रोफइल पे जाये और प्रोफाइल पिक्चर पे टैप करें जो की आपको मोबाइल स्क्रीन के निचले भाग के दाहिने तरफ मिल जायेगा|

उसके बाद “प्रोफाइल पिक्चर” पे दोबारा टैप करे और फिर “क्रिएट चैनल” पर टैप करें|

इसके बाद आपके स्क्रीन पे ऑप्शन आएगा जिसमे आपको चैनल का नाम, पिक्चर और चैनल के बारे में लिखने के लिए पूछा जायेगा|

इसके बाद आपको दी गयी जानकारी को दोबारा चेक करने के लिए पूछा जायेगा, जिसके कॉन्फार्मेशन के बाद आपका चैनल बन जायेगा|

इसके अलावा आप अपने चैनल की बाकि जानकारी “मैनेज” सेक्शन में जेक भर सकते है.

यूट्यूब पैसे कब देगा?

चैनल बन जाने के बाद आपको ३ महीने में काम से काम ३ वीडियो अपलोड करना होगा| इसके अलावा आपके चैनल पे काम से अकम ५०० सब्सक्राइबर होने अनिवार्य है| यूट्यूब के पालिसी के अनुसार एक साल में आपके चैनल पे ३००० घंटे का वॉच टाइम भी होना चाहिए अथवा ३० लाख वीडियो व्यूज होने चाहिए|

एक बार अपने ये अवस्य्क्तायें पूरी कर ली तो आपको चैनल मॉनिटिज़ेशन करना होगा जिसमे आपको आपके बारें में यूट्यूब को सारी जानकारी देनी पड़ेगी जैसे की आपका नाम, पैन नंबर, बैक अकॉउंट डिटेल्स इत्यादि|

मॉनिटैशन के बारे में अगले आर्टिकल में बताएँगे| अगर आपको कोई समस्या आ रही है चैनल बनाने में तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं |

Rahul K. is a digital strategist who enjoys making complex topics easy to understand. After years of writing for businesses selling to other companies and consumers, Rahul is skilled at creating SEO-focused material that helps professionals & business to optimize their strategies & ROI.

He has helped create top content for a variety of industries such as tech, digital marketing, eCommerce and healthcare. Because Rahul links how he tells his stories with the types of searches people are making, his work benefits both humans and search engines.

On days when he’s not writing, Rahul joins other team members to help plan, refine details and study results to make sure our work makes a difference.

You can find Rahul’s profile on LinkedIn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *